Virat Kohli says he is not immune to being affected by failure, the most recent instance being India's semifinal exit from the ICC Cricket World Cup 2019. Talking to India Today, Virat Kohli spoke about the match and the emotions in the dressing room. The Indian captain he was pained with the defeat as he could not help the side get past the tricky phase.
न्यूजीलैंड के हाथों विश्वकप सेमीफाइनल में मिली हार का जख्म अभी तक भरा नहीं है. जिस तरह टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा. वो अब भी भारतीय फैंस के गले नहीं उतर रहा. इसकी एक वजह ये भी है कि भारत को सेमीफाइनल से पहले सिर्फ एक मैच में हार का सामना करना पड़ा था. इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया को बर्मिंघम में हार मिली थी. मगर, जिस तरह टीम इंडिया प्रदर्शन कर रही थी, उससे तो लगा था कि कोहली सेना इस बार विश्वकप जीता ही देगी. मगर, ऐसा हो नहीं सका. भारत को 18 रनों की करारी हार मिली. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने हालिया इंटरव्यू में सेमीफाइनल में मिली हार पर चुप्पी तोड़ी है.
#ViratKohli #TeamIndia #WorldCup